MP News: साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी ने अपनी कमर कस ली है एक तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़ी योजनाएं लेकर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वह भी आए दिन लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और कई बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अबकी बार होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
क्योंकि इस बार कांग्रेस पार्टी भी काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है और आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेकर मैदान में उतर चुकी है पिछले दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और उन्होंने कई चीजें फ्री देने का भी वादा किया है इन सबके बीच अब मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कल मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमित शाह का यह दौरा अचानक तय हुआ है। ऐसे में अमित शाह का यह दौरा काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है कयास लगाए जा रहे हैं कि अमिता के दौरे के बाद प्रदेश में कई बड़े फेरबदल हो सकते हैं। कई बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर क्यों आ रहे हैं अमित शाह का यह दौरा अचानक से तय हुआ है प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट चुका है।