मतुआ समुदाय ने की अमित शाह के स्वागत की जबरदस्त तैयारी, थोड़ी देर में पहुंचेंगे गृहमंत्री

Share on:

बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी अपने 2 दिवसीय बंगाल के दौरे में है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। अमित शाह ने कल एक आदिवासी के घर भोजन किया था। आज वो मतुआ समुदाय के घर भोजन करेंगे। वो अभी दक्षिणेश्वर काली के दरबार में पहुंचे हैं। आज वो बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं सांसदों से मुलाकात करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज न्यूटाउन स्थित मतुआ समुदाय के मंदिर जायेंगे और इसके बाद वो इसी समुदाय के एक परिवार के घर खाना खाएंगे। वहीँ दूसरी ओर मतुआ समुदाय के लोगो ने अमित शाह के स्वागत की जोरदार तैयारी किये है। इस समुदाय की महिला अमित शाह पर फूल बरसाएंगी। पूजा के बाद अमित शाह इस समुदाय के नबीन बिस्वास के घर जाएंगे। और वहां पर केले के पत्ते पर भोजन करेंगे।

https://twitter.com/KailashOnline/status/1324609035815903232?s=20

बंगाल मिशन के लिए बीजेपी को इस मतुआ समुदाय से बड़ी उम्मीदे है। बंगाल की 10 विधानसभा सीटों पर मतुआ समुदाय की पकड़ जबरदस्त है। बताया जा रहा है कि करीब 70 लाख परिवार इस समुदाय में रहते है।