स्टेज पर कैलाश विजयवर्गीय को ढूंढते नजर आये अमित शाह

Share on:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को कुछ दिन शेष बचे है और इन चुनावों को लेकर आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आज बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र जारी किया है, आज गृह मंत्री के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान बंगाल में बीजेपी की कई बड़े नेता शामिल हुए है। जिनमें बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, बाबुल सुप्रियो, दिनेश त्रिवेदी समेत कई भाजपा नेता मौजूद हुए है।

आज जारी हुए घोषणा पत्र को लांच करने के समय बंगाल में बीजेपी की कमान संभाले हुए नेता कैलाश विजयवर्गीय को स्टेज पर बैठे अमित शाह ने निगाहे घुमा कर देखना शुरू किया आगे पीछे देखा लेकिन उन्हें कैलाश नजर नही आ रहे थे। इस समय स्टेज पर सभी कुर्सियाँ भी भर चुकी थीं।

ऐसे में स्टेज पर कैलाश विजयवर्गीय स्टेज पर न पाकर अमित शाह ने अपने पीछे खड़े सुरक्षा कर्मी से पूछा कैलाश जी कहाँ है ? तब चरण सुरक्षा कर्मी कैलाश को बुलाकर लेकर आये जिसके बाद अमित शाह ने बग़ल में बैठे मुकुल रॉय कि कुर्सी ख़ाली करवाई इतना ही नहीं अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय को पास बैठने के लिए कलाई पकड़ कर अपने पास बैठाया और मुकुल रॉय को अन्य कुर्सी पर शिफ़्ट किया ।