राजस्थान में पुरे मूड में दिखे अमित शाह, ‘लो और ऑर्डर करो’ पर खूब लगे ठहाके, यहां पढ़े पूरी खबर

Share on:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन(public resolution conference) को संबोधित करते हुए वहां की प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही पूरी तरह से बदल दी गई है। वैसे तो लॉ एंड ऑर्डर(law and order) का मतलब होता है- ‘कानून और व्यवस्था. मगर , गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- ‘लो और ऑर्डर करो'(take and order)।उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी भ्रष्ट सरकार है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वहां सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पुलवामा और उरी में हमलों के बाद सीमा पार हमले करने का ‘साहसी निर्णय ’ लेने के बाद मोदी सरकार ने ये सन्देश दे दिया कि कोई भी भारत की सीमाओं और जवानों को हल्के में नहीं ले सकता है।.इसी कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, राजस्थान की धरती की मिट्टी में ही कुछ ऐसा है कि यहां जो भी पैदा होता है वो देश की आन, बान और शान के लिए जीना और मरना दोनों बड़ी जल्दी सीख जाता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों का उत्साह, उमंग और आपका जोश देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा सरकार बन के ही रहेगी।

अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के गरीबी हटाओ वाले नारे का भी जिक्र किया और कोंग्रेसियो पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘आपने गरीबी हटाने की जगह, गरीब हटाओ का काम किया था’ उन्होंने कहा कि जब 2014 में हमारी सरकार आई तब भी गरीबों के पास घर नहीं था, बिजली नहीं थी, करोड़ों माताओं-बहनों के पास गैस कनेक्शन नहीं था। गरीबों के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं थी।