Ujjain: महाकाल लोग फेस-2 के पहले चरण के तहत अन्नक्षेत्र के साथ पार्किंग का लोकार्पण 20 सितंबर 2023 को किया जाने वाला है।आपको बता दें, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब 20 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मध्य प्रदेश के उज्जैन आने वाले हैं।
कार्य का लोकार्पण और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए 2250 कमरों के भक्त निवास और बड़ा गणेश मंदिर के पास फैसिलिटी सेंटर 3 का भूमि पूजन करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन आएंगे। जिसको लेकर जोरों शोरों से तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही महाकाल के दर्शन करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों 22.50 करोड़ से धर्मशाला, प्रवचन हॉल और अन्नक्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें भोजन कक्ष की क्षमता 80 हजार से 1 लाख भक्तों के साथ, वीआईपी भोजन कक्ष लगभग 50 भक्तों के लिए है। विशाल आधुनिक रसोई कक्ष के साथ यहां प्रतीक्षालय भी रहेगा। इसमें लिफ्ट 3 नंबर, फ्रेट लिफ्ट 1 नंबर व शौचालय की भी सुविधा रहेगी।