नई दिल्ली: देश में पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन सुर्खियों में बना हुआ है और इस बीच 26 जनवरी को देश की राजधानी में जो हुआ उसके बाद इसका रुख बदल गया है। इसी कड़ी में किसानो को केंद्र सरकार के बीच छिड़े कृषि कानून को लेकर घमासान में एक नए किरदार ने भाग लिया है, जोकि इस देश का नहीं है और बावजूद इसके देश और किसानो के बीच चल रहे इस विवाद में बीच में आया है। जो कि दूसरे देश की एक पॉप सिंगर है जिन्होंने किसानो के समर्थन में अपना एक ट्वीट किया है जिसके बाद देश के कई बड़े सुपरस्टार ने भी इसके जॉन दिए है और कहा है यह हमारे देश का मामला है इसमें बाहर के व्यक्ति के दखल देने की कोई जरूरत नहीं। इतना ही नहीं इस ट्वीट के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोई प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता। हम एकजुट होकर प्रगति की ओर चलेंगे, कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता।\
गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट कर लिखी है इतना ही नहीं आगे उन्होंने लिखा है ‘कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं डिगा सकता है! कोई भी प्रचार भारत को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है! प्रोपेगेंडा भारत के भाग्य का फैसला नहीं कर सकता है. भारत प्रगति के लिए एकजुट है.’ साथ ही अमित शाह ने इस ट्वीट के साथ एक हैशटैग का भी ज़िक्र किया है #IndiaAgainstPropaganda #IndiaTogether
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/TfdgXfrmNt pic.twitter.com/gRmIaL5Guw
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 3, 2021
यह सिलसिला जब शुरू हुआ जब विदेशी पॉप स्टार रिहाना ने अपने ट्विटर पर किसान आंदोलन से जुड़ी खबर शेयर करते हुए लिखा था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? और इसके साथ एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है #FarmersProtest जिसके बाद और भी विदेशी हस्तियों ने इस बारे में ट्वीट किये है। जिनमे से एक विदेशी पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने कहा था कि हम भारत में किसानों के प्रदर्शन में एकजुटता से खड़े हैं।