अमित शाह ने पेश किया शिवराज सरकार का 20 साल का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस को दी चुनौती बोले 50 साल का हिसाब दीजिए

Share on:

आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर हैं। उन्होंने भोपाल में BJP सरकार के 20 साल (2003-2023) का रिपोर्ट कार्ड आज जनता के सामने पेश किया। यह 32 पेज की बुकलेट है। बता दे कि, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बेहद मेहनती कहते हुए स्पीच की शुरुआत की। कहा, ‘हमने एक बीमारू राज्य को देश के सबसे विकसित राज्य में पहुंचाने का प्रयास किया।’

रिपोर्ट कार्ड देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

MP_Gareeb Kalyan_Report Card (2)

कांग्रेस को चुनौती देते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए। कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपने मध्यप्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए। आंकड़े लेकर 9 करोड़ जनता के सामने आइए। 2004 से 14 में जब सोनिया – मनमोहन सरकार थी, मध्यप्रदेश को 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपए सिर्फ 10 साल में दिए। मोदी जी की सरकार ने 9 साल में 8 लाख 30 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को देने का काम किया।’

अमित शाह ने बोफोर्स समेत 24 घोटालों का जिक्र कर कहा, ‘बंटाधार और कमलनाथ इधर – उधर की बात नहीं करिए। मध्यप्रदेश का काफिला क्यों लुटा? इसका जवाब दीजिए। यह कांग्रेस के समय में लुटा है।’ विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि यह पार्टी का काम है, पार्टी को काम करने दीजिए।

भोपाल से शाह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए ग्वालियर जाएंगे। यहां से ‘MP के मन में मोदी’ नाम से सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। इसमें चुनाव से पहले प्रदेश में 40 लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य देंगे। नए मतदाता और लाड़ली बहना पर फोकस होगा।