इंदौर। मध्यप्रदेश में इसी साल अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों सक्रिय नजर आ रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार भी कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। 15 दिनों में अमित शाह दूसरी बार कल भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा की पूरी टीम के साथ बैठक की। कोर कमेटी की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। वही यह भी बताया जा रहा है कि बैठक में 16 सदस्यीय चुनाव समिति का भी गठन किया जायगा। इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के बाद आप मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दौरे पर आने वाले हैं।
आगामी 30 जुलाई को चुनाव की तैयारियों को लेकर अमित शाह इंदौर में भाजपा नेताओं की बैठक लेने वाले हैं। अमित शाह के इस दौरे की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय संभाल रहे हैं। अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय देखेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें 30 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचने वाले हैं। एक ही दिन इंदौर में कमलनाथ और अमित शाह के दौरे तय हुए हैं।