दिल्ली में अमित शाह ने मोबाइल RT-PCR लैब का किया उद्धघाटन, 6 घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने राजधानी दिल्ली में मोबाइल वैन RT-PCR लैब की शुरुआत की। ICMR की यह मोबाइल वैन लैब कंटेनमेंट जोन के पास लगाई जाएगी। लेब में कोई भी 499रु देकर कोरोना की जाँच करा सकता है। बता दे कि, इसकी रिपोर्ट भी महज 6 घंटे के अंदर आ जाएगी।

दिल्ली में ITBP के कोविड-19 केयर सेंटर में बेड की क्षमता 2 हजार से बढ़ाकर 3 हजार की जाएगी। ITBP के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, इस कोविड केयर सेंटर में दिल्ली-एनसीआर के मरीजों का इलाज होगा। जो एक हजार नए बेड तैयार किए जा रहे हैं, उनमें ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा भी होगी।

बता दे कि, देश में रविवार को 8.49 लाख टेस्ट किए गए। ऐसा छठवीं बार हुआ है, जब 10 लाख से कम टेस्ट किए गए। इससे पहले 13 नवंबर को 9.29 लाख, 14 नवंबर को 8.05 लाख, 15 नवंबर को 8.61 लाख, 16 नवंबर को 8.44 लाख और 17 नवंबर को 9.37 लाख टेस्ट किए गए।

वही अगर बात करे संक्रमण की तो, देश में अब तक 91 लाख 40 हजार 980 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 85 लाख 61 हजार 444 लोग ठीक हो चुके हैं और 1 लाख 33 हजार 790 मरीजों की मौत हो चुकी है।