अमित शाह का दावा, पहले चरण के मतदान में मिल रही बड़ी कामयाबी

Share on:

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी रविवार को दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर काफी हल्ला बोला है.

उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर दावा किया है कि पार्टी को पहले चरण के मतदान में बड़ी सफलता मिल रही है. उन्होंने असम और पश्चिम बंगाल की जनता का धन्यवाद भी किया है. खास बात है कि दोनों राज्यों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीते शनिवार को दोनों राज्यों में पहले चरण का मतदान हुआ.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “कल दो राज्यों में 2 चरण का मतदान पूरा हुआ है. मैं भाजपा की ओर से, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रधानमंत्री जी के ओर से प्रथम चरण के मतदान के लिए दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद करता हूं.” उन्होंने कहा “पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है.”

बंगाल में पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को बड़ी जीत की उम्मीद है. उन्होंने कहा “मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी. भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है.”

शाह ने कहा ‘असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था. इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है. ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं.’ चुनाव आयोग का धन्यवाद जताते हुए उन्होंने कहा ‘मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है. ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है.’