नरेंद्र मोदी चोरों का कर्जा माफ करता है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर कांड: सीएम नीतीश कुमार तक जांच की आंच
मप्र: शहीद अश्विनी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी भीषण आग
देश का सभी दलों की बैठक बुलाए PM: गुलाम नबी
पुलवामा आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में रोकी रेल
आखिर कौन थी शैलजा, जिसकी खूबसूरती का दीवाना हुआ मेजर
Posted on: 25 Jun 2018 08:23 by Ravindra Singh Rana
नईदिल्ली: भारतीय सेना में सेवा दे रहे आर्मी अधिकारी मेजर अमित द्विवेदी की धर्मपत्नी शैलजा की शनिवार को दिल्ली शहर के कैंट एरिया में हत्या कर दी गई थी, हत्या करने के बाद उसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा था। लेकिन पुलिस द्वारा मामले के जांच कर आरोपी मेजर निखिल हांडा को मेरठ से रविवार की गिरफ्तार कर लिया है।
हांडा लगातार शैलजा पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन शैलजा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, उसके मना करने पर निखिल हांडा ने उसकी क़त्ल कर दिया।
आपको बताते है शैलजा कौन थी
शैलजा मेजर अमित द्विवेदी की धर्मपत्नी थी।
शैलजा के पास डबल मास्टर्स की डिग्री थी।
शैलजा Mrs India Earth pageant 2017 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।
शैलजा अम्रतसर की रहने वाली थी ।
पांच वर्ष तक शैलजा गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में लेक्चरार भी रह चुकी है।
‘Catch and Care’ नाम के एनजीओ के साथ भी शैलजा ने काम किया है।
अमित और शैलजा का एक छह साल का बेटा भी है।