देशभर में कोरोना की दस्तक के बाद कई बदलव हुए हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे ने भी कुछ समय के लिए पूरी रेल सेवाएं बंद कर दी थी. लेकिन जब दौबारा शुरू हुई तब सब कुछ बदल गया. स्टेशन पर भीड़ जमा न हो इसीलिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म के टिकटों के दामों में काफी बढ़ोतरी कर दी थी.
लेकिन अब वापस रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, रेलवे ने प्लेटफ़ॉर्म टिकटों के दामों को काम कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, टिकटों 40 रुपये कम कर दिए गए. अब प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ 10 रुपये पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि कोरोनाकाल में वायरस पर काबू पाने के लिए टिकटों के दाम बढ़ाए गए थे.