बिहार की सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार का वीडियो वायरल, मर जाना कबूल, BJP के साथ फिर जाना कबूल नहीं

Deepak Meena
Published on:

बिहार की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ फिर से राज्य में सरकार बना सकते हैं। यह वही नीतीश कुमार हैं जिन्होंने ठीक एक साल पहले कहा था, ‘मर जाना कबूल, बीजेपी के साथ फिर जाना कबूल नहीं।’ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो गया है।

पिछले साल जनवरी में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा था, “हम मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे।” उनका यह बयान तब आया था जब बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सम्मेलन में यह तय हुआ था कि पार्टी बिहार में अब किसी भी कीमत पर नीतीश के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।

बिहार में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने तब कहा था, “हमने बहुत दिनों तक दूसरों को ढोया, अब बीजेपी खुद सरकार बनाएगी।” इसके बाद 30 जनवरी 2023 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना स्थित गांधी घाट पर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर तीखा हमला किया था। तब सीएम नीतीश ने फिर से बीजेपी के साथ जाने को लेकर कहा था, “मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है। सब बोगस बात है।

इतना मेहनत और साहस करते हुए हमें अपने साथ लाया था। इन पर क्या-क्या नहीं किया गया, लालू प्रसाद पर केस कर दिया गया। अब हम फिर से गठबंधन खत्म करके अलग हुए हैं तो फिर से कुछ करने के चक्कर में हैं। कैसे सबको इधर से उधर करें, यही सब चक्कर में हैं।”हालांकि, अब हालात बदले हुए लग रहे हैं। बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहती है।