Big Boss 17 में जारी हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच ईशा ने उठाया कैप्टेंसी का लाभ, इस मेंबर को नॉमिनेट कर निकाली अपनी भड़ास

Simran Vaidya
Published on:

Big Boss Season 17: टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में प्रत्येक दिन चौंकाने वाले मोड़ सामने आ रहे हैं। शो में किसी की कभी भी किसी से लड़ाई हो जाती है तो कभी किसी का किसी से ब्रेकअप तो कभी किसी का किसी से लिंकअप। हर दिन के साथ ये शो और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। ये सीजन बिग बॉस के बाकी सीजंस से काफी अलग है क्योंकि इस बार बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स के दिमाग के साथ खेल रहे हैं। जिसकी वजह से घर में आए दिन लड़ाइयां देखने को मिल रही है। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के घर में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है।

बिग बॉस 17 के घर में दिनबदिन हो रहे ट्विस्ट्स ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया है। इस बार कैप्टन बनी ईशा मालवीय ने हाल ही में एक शॉकिंग फैसला सुनाया है। एक प्रोमो के दौरान, रवीना टंडन और अब्दूल रोजिक के साथ बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में एंट्री करने वाली ईशा ने घर के तीन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, और ऐश्वर्या शर्मा में से एक को इविक्ट करने का डिसीजन लिया है।

प्रोमो के समय ईशा ने ऐश्वर्या का नाम लेते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस समय तुम यहां नहीं रह सकती हो।” यह फैसला सभी को चौंका देता है और घर के लोग इसे अनफेयर मानते हैं। इसके बाद रिंकू धवन ने भी इशारा करते हुए कहा, “रूल ब्रेक पर बात करना चाहिए था।” जहां ईशा ने उसकी एडवाइस को इग्नोर करते हुए आंसर दिया, “मेरे लिए तो यह मेरा पर्सनल मुद्दा बन चुका था, तो मैंने उसे बाहर भगा दिया।”

इस फैसले से घर के लोग हैरान रह गए हैं और इससे नई दिशा मिलने की आशा जताई जा रही है, बिग बॉस 17 ने ऑडियंस को हर दिन नए मोमेंट्स और ट्विस्ट्स से फ्रेशनेस का अनुभव कराया है।

बिग बॉस सीजन 17′ से ऐश्वर्या का पत्ता हुआ साफ?

यहां आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 17’ में इस वीक अंकिता, ऐश्वर्या, नील और अनुराग बाहर जाने के लिए नॉमिनेटेड हैं। वहीं अभी लेटेस्ट फ्रेश एडवर्टाइजमेंट में ईशा मालवीय के डिसीजन को देखने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि ‘बिग बॉस’ से जो कंटेस्टेंट बाहर जाएगा, वो ऐश्वर्या शर्मा होंगी। पिछले कुछ वक्त से ऐश्वर्या शर्मा और ईशा मालवीय दोनों के मध्य कई बार घर में बड़ा विवाद हो चुका है। जिसके बाद ईशा ने ये हैरान कर देने वाला कदम उठाया हैं।