सानिया से तलाक की खबर के बीच शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर खुद शेयर की तस्वीरें

Suruchi
Published on:

भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबर के बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट शोएब मलिक ने फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचा ली है। बताया जा रहा है क्रिकेटर शोएब मलिक ने आज खुद अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

शोएब मलिक ने पत्नी सना के साथ शेयर की फोटो

क्रिकेटर शोएब मालिक ने शादी के फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। बता दें इन तस्वीरों में शोएब अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद संग आइवरी शेड के ट्रेडिशनल शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे है। इन तस्वीरों में शोएब मलिक ने अपनी नई पत्नी को सीने से लगाया हुआ है। वहीं दूसरी और सना जावेद दुल्हन के ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इन शेयर की हुई तस्वीरों में उनके हाथों में मेहंदी रलगी हुई है और सना ने हैवी ब्राइडल ज्वैलरी भी पहनी हुई है। अपनी निकाह सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा, “अलहम्दुलिल्लाह..”और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है।”

सना जावेद ने शादी के बाद बदला इंस्टा बायो डाटा और नाम

जानकारी के अनुसार आपको बता दें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने भी शोएब मलिक के साथ अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा बायो में भी अपना नाम बदल लिया है और सना शोएब मलिक कर दिया है।

तीसरी शादी है शोएब मलिक की सना से

बता दें कि शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी की है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था। इसके बाद फिर आयशा को तलाक देने के बाद शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से शादी की थी। वहीं दूसरी और अब उन्होंने सानिया से तलाक के विवादों के बीच सना जावेद से निकाह कर ली है।