विवादों के बीच मीका सिंह का कंगना पर तीखा वार, कह डाली ये बात

Ayushi
Published on:

किसान आंदोलन को लेकर लगातार बॉलीवुड कलाकारों के भी बयान आ रहे हैं। बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास अदाकारा कंगना रनौत इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से जोर-शोर के साथ सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ऐसे में ट्विटर पर भी घमासान छिड़ा हुआ है। हर कोई इस वक्त कंगना के खिलाफ है। सोशल मीडिया से लेकर देश भर में सिर्फ ओर सिर्फ कंगना ही वायरल हो रही है। दरअसल, मामला यूं है कि कंगना ने जब से किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करना शुरू किया है, उनके खिलाफ विरोध के सुर लगातार सुनने को मिल रहे हैं।

वहीं कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच भी अच्छी खासी लड़ाई देखने को मिल रही है। अब ऐसे में कई एक्टर और सिंगर कंगना के बयानों का खंडन कर रहे है। हाल ही में कंगना को मीका सिंह ने नसीहत भी दी है। बता दे, मीका सिंह ने भी कंगना रनौत पर तीखा वार करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। क्योंकि कंगना का लगातार सोशल मीडिया पर बयानबाजी करना उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए उन्होंने कहा है कि बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं। आप बहुत होनहार हैं, सुंदर हैं।

एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज पर। इसके अलावा मीका ने एक और ट्वीट शेयर कर इस बयानबाजी के बजाय कुछ नेक करने की बात कही। उन्होंने कंगना को सोशल मीडिया पर कहा कि शेरनी बनना आसान है, लेकिन ऐसे काम करना मुश्किल। वो चाहते है कि अगर कंगना 20 लोगों को भी खाना खिला देंगी तो बड़ी बात होगी क्योंकि वो रोजाना 5 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिला रहे हैं।

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने कहा था कि हर कोई उन्हें अपने निशाने पर ले रहा है। हर कोई उनके खिलाफ केस कर रहा है। इसको लेकर कंगना ने ट्वीट करके बताया कि फिल्म माफिया ने मेरे खिलाफ कई केस कर दिए हैं। कल रात जावेद अख्तर ने एक और केस किया, महाराष्ट्र सरकार एक केस फाइल कर रही है। अब पंजाब की कांग्रेस भी गैंग का हिस्सा बन गई है। लगता है मुझे महान बनाकर दम लेंगे। अब जब कंगना का ये ट्वीट वायरल हुआ, उसके बाद मीका सिंह की तरफ ये नसीहत दी गई।