BJP में शामिल होने के कयासों पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मैंने सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूँगा

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरण हो गए है और जल्द ही तीसरे चरण के लिए वोटिंग होना है, लेकिन इस बीच प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, जहां एक और बीजेपी 29 सीट जीतने के लिए मेहनत कर रही है तो वहीं कांग्रेस की की मुश्किलें रोजाना बढ़ रही है।

बता दें कि आए दिन कई नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को इंदौर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब लास्ट समय पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। आज भी कांग्रेस को विधायक रामनिवास रावत के रूप में बड़ा झटका लगा है।

इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ट्वीट सामने आया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि, मैंने सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूँगा.. जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं वे शायद अभी उमंग सिंघार के व्यक्तित्व से परिचित नहीं है। मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा।

भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी रहेगी। अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूँगा के दिल को बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है ग़ालिब