America: बाल्टीमोर ब्रिज हादसे को लेकर राष्ट्रपति बिडेन ने भारतीय दल की सराहना की, कहा- कई जानें बचाई

Meghraj
Published on:

अमेरिका से बीतें दिन एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। अमेरिका के मैरीलैंड में बाल्टीमोर ब्रिज से एक जहाज के टकराने से उसका बड़ा हिस्सा पानी में गिर चूका है। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते होते टला। मगर, इस हादसे में करीब 6 लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि, सरकार ने इन 6 लापता को मर्त घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सर्चिंग टीम ने 2 लोगों को बचाया है।

‘कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चला’

अमेरिका के तटरक्षक अधिकारी एडमिरल शैनन गिलरेथ ने कल यानी मंगलवार शाम को कहा कि घंटों चले तलाशी अभियान के बाद छह लापता लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। एडमिरल ने कहा कि हमने पटाप्सको नदी में कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। पानी के तापमान और अन्य कारकों के आधार पर हमारा मानना है कि नदी में गिरे छह लोगों का बचना बेहद मुश्किल है। इसे देखते हुए हम सक्रिय तलाशी अभियान रोक रहे हैं। हालांकि, कोस्ट गार्ड और अन्य अधिकारी अभी भी यहां मौजूद रहेंगे।

‘भारतीय दल की सराहना की’

सिंगापुर के इस झंडे वाले जहाज में मौजूद 22 क्रू सदस्य भारतीय थे, वे सभी सुरक्षित हैं। CNN न्यूज के अनुसार, मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि जहाज के चालक दल ने समय रहते खतरे की सूचना दी। इसकी वजह से पुल पर ट्रैफिक रुक गया और कई लोगों की जान बच गई। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी भारतीय दल की सराहना की।