वॉशिंगटन: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने अंतरिम सरकार बना ली है. अब अमेरिका ने अफगानिस्तान को लेकर अहम फैसला लिया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान के लोगों की आर्थिक मदद करेगा. अमेरिका ने कहा कि वह अफगानिस्तान को 64 मिलियन डॉलर करीब 470 करोड़ रुपए की मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही आगे इस देश की जमीनी स्थिति का आकलन किया जाएगा और भविष्य में और मदद देने पर विचार होगा.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉम्पसन-ग्रीनफील्ड ने कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति बेहद गंभीर है. ग्रीनफील्ड ने जिनेवा में अफगानिस्तान पर आयोजित मानवीय सम्मेलन में तालिबान से उसकी प्रतिबद्धताएं बनाए रखने का आह्वान किया और उसके (तालिबान) द्वारा सहायता वितरण में बाधा उत्पन्न करने की खबरों का उल्लेख किया.