नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच चीन ने कहा कि,”दोनों देश सीमा विवाद को सुलझा सकते हैं। सीमा पर भारत के साथ जारी विवाद को खत्म करने के लिए अमेरिका की जरूरत नहीं है।” बता दे कि गुरुवार को चीन ने कहा कि बीजिंग और दिल्ली में अपने विवादों को हल करने की क्षमता है। साथ ही भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने कहा है कि चीन इस मामले में शांतिपूर्ण तरीके से हल ढूंढने का पक्षधर रहा है।
इसके साथ ही चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रॉन्ग ने सोमवार को दिए गए अमेरिका के डिप्टी सेक्रेटरी स्टीफन बेजागुन की टिप्पणी का उत्तर दिया। साथ ही अमेरिका के बयान पर आपत्ति जताई तथा इस मामले से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हम चीन से संबंधित अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी की झूठी टिप्पणी का विरोध करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका तथ्यों का सम्मान करे और अफवाहें फैलाना बंद करे. चीन और भारत में अपने संबंधों को नियंत्रित करने की पूरी क्षमता है। हमें दूसरों की मध्यस्थता या दखल स्वीकार नहीं है।
वही बुधवार को अमेरिका के राजनयिक डेविड स्टिलवेल ने कहा था कि वुहान में कोरोना के सामने आने के बाद भारत उन देशों में शामिल है, जहां से चीन लाभ लेने में जुटा हुआ है। स्टिलवेल ने कहा था कि पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही हैचीन अपनी और चीन अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने में जुटा हुआ है।