अमेरिका: ट्रंप-बाइडन के समर्थकों के बीच झड़प, हाई अलर्ट जारी

Share on:

अमेरिका में चुनाव के नतीजों के बीच कई शहरों में भारी तनाव बना हुआ है। कई जगह तो हिंसक झड़पों की ख़बरें भी आ रहीं हैं। दरअसल, दोनों समर्थकों के बीच झड़प की खबर आने के बाद हाई अलर्ट लागु कर दिया गया है। जी हां, ट्रंप के पिछड़ने के बाद से ही व्हाइट हाउस के हज़ारों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ये ही नहीं यहां ट्रंप की जीत की ख़ुशी मनाई जा रही है। साथ ही नारेबाजी भी लगातार की जा रही है। लेकिन ऐसे में कुछ ट्रंप के समर्थक भी मौजूद हैं जिनकी वजह से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

आपको बता दे, वाशिंगटन, विस्कोंसिन, फिलेडेल्फिया, न्यूयॉर्क समेत कई जगह बाइडन और ट्रंप समर्थक आमने-सामने हैं। इन में से कई जगह पर हिंसक झड़प भी हुई है। साथ ही कई लोगों की पुलिस से भी झड़प हो रही है। वहीं वॉशिंगटन की मेयर मुरियल बॉउसर ने बताया कि कुछ लोगों ने जानबूझकर अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश की। वहीं उधर सिएटल में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक रोक दिया है। इस झड़प में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने हमारे एक अधिकारी पर हमला किया था। इसमें से ज्यादातर ब्लैक लाइव्ज मैटर के प्रदर्शनकारी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क में भी ट्रंप के समर्थकों के साथ उनके खिलाफ नारे लगाने वाले भी लोग मौजूद है। जिनके पोस्टरों पर लिखा था ट्रंप हमेशा झूठ बोलते हैं। इस दौरान हिंसा की आशंका के बीच सैकड़ों दुकानें बंद रहीं। वहीँप्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों से कहा गया है कि पूरे नतीजे घोषित होने के बाद स्थिति बिगड़ सकती है।