अंबानी परिवार के मेहमानों को चखने को मिलेगा इंदौर का स्वाद, 65 शेफ जामनगर में करेंगे खाना तैयार

Deepak Meena
Published on:

इंदौर: देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार हमेशा चर्चाओं में रहता है। अंबानी परिवार में होने वाले प्रोग्राम भी हमेशा चर्चा में रहते हैं, ऐसे में अब अंबानी परिवार के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन सुर्ख़ियों है, क्योंकि इसमें इंदौर का नाम जुड़ गया है।

दरअसल, अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंदौर का स्वाद मेहमानों को चखने को मिलने वाला है। इसके लिए इंदौर से 65 शेफ को जामनगर भेजा गया है। गौरतलब है कि, इंदौर स्वच्छता के साथ खान पान के लिए भी जाना जाता है, जिसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते नही थकते।

ऐसे में छोटे बेटे की शादी में अंबानी परिवार भी इंदौर के स्वाद का अनुभव करना चाहता है। जानकारी के अनुसार, जार्डियन होटल से शेफ की एक टीम जामनगर भेजी गई है। यह टीम तीन दिनों में 12 से ज्यादा प्रकार के मील्स और 2500 से ज्यादा प्रकार के व्यंजन परोसेगी।

इस बार में जानकारी देते हुए डायरेक्टर प्रवीर शर्मा ने बताया कि उन्हें दुनियाभर से आ रहे मेहमानों की आवभगत करने का मौका मिल रहा है ये बड़ी बात है। जो टीम वहां जा रही है वह तीन दिनों में 12 से ज्यादा प्रकार के मील्स और 2500 से ज्यादा प्रकार के व्यंजन परोसने जा रही है। जो टीम यहां से रवाना हुई है उसमें 20 महिला शेफ भी शामिल हैं। मसालों को खास तौर पर इंदौर से ही ले जाया जा रहा है ताकि यहां का स्वाद बरकरार रहे।

व्यंजनों में विशेष:

इंदौर का स्पेशल सराफा काउंटर
इंदौरी कचौरी
भुट्टे का कीस
खोपरा पेटिस
उपमा
इंदौरी पोहा जलेबी
थाई
मैक्सिकन
जैपनीज़
पैन एशियन
पारसी भोजन

मिड नाइट मील:

रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा। हर दिन 225 से ज्यादा प्रकार के व्यंजन लंच में, 275 तरह के व्यंजन डिनर में, 75 प्रकार के व्यंजन नाश्ते में और 85 प्रकार के आईटम मिड नाइट मील में शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, कोई भी आइटम दोबारा रिपीट नहीं होगा।