गृह मंत्री ने दिए संकेत, हरियाणा में भी बन सकता है लव जिहाद कानून

Shivani Rathore
Published on:
Mumbai Gangrape Case

अंबाला: हरियाणा में की यूपी तर्ज़ पर लव जिहाद पर कानून बन सकता है। लव जिहाद के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए नज़र आए। अनिल विज ने साफ़ साफ़ इशारा कर दिया यही की प्रदेश की सरकार भी अब लव जिहाद के विरोध में कानून बनाने पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस मामले में कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों हरियाणा में हुए निकिता हत्याकांड के बारे में बयान देते हुए लव जिहाद पर कानून बनाने का इशारा किया।

फरीदाबाद में दिन दहाड़े हुए निकिता हत्याकांड के बाद से देश में लव जिहाद के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठने लगी है और इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था की अब लव जिहाद पर कानून बनेगा। और अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी योगी आदित्यनाथ के बयान पर साथ खड़े नजर आ रहे है। योगी आदित्यनाथ की तरह उनका भी कहना है कि अब व जिहाद पर रोक लगाना बेहद लाजमी हो गया है।

योगी सत्य बोलते हैं
हरियाणा के गृह मंत्री विज का कहना है कि लव जिहाद जैसी चीज पर रोक लगाना बेहद जरुरी है। उन्होंने बड़े जानकारी देते हुए खाना है की यहाँ हरियाणा में भी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है। मालूम हो कि बल्लभगढ़ में कॉलेज से लौट रही छात्रा निकिता को तौसिफ नाम के युवक ने गोली मार दी थी और इसकी वजह थी की लड़के को युवकी से प्यार हो गया था और वह लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की ने इंकार कर दी। लड़की की मौत घटना स्थल ही हो गयी थी।