Amazon की धमाकेदार सेल, आधी कीमत में AC, टीवी, फ्रिज खरीदने का मौका

Shivani Rathore
Updated on:

कोरोना महामारी के चलते पूरा देश आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है इस बीच अगर आप भी आर्थिक परेशानियों का सामना करते हुए कुछ लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है।

जी हां आपको बता दें कि अमेजॉन पर वाओ सैलरी डेज सेल शुरू हो गई है, जिसमें आप शानदार ऑफर्स के साथ आधी क़ीमतों मे इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फर्नीचर, एलसीडी सहित सभी सामान उचित दामों पर खरीद सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक यह सेल 5 अक्टूबर तक चलेगी और इस सेल की सबसे अच्छी बात यह है इसमें नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज के कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसका फायदा आप ले सकते हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं इस सेल के टॉप ऑफर्स……

1 -HSBC क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए शॉपिगं करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

2 – लार्ज अप्लायंसेज पर 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है जिसमे तोशिबा और फॉक्सस्कार् जैसे ब्रैंड्स की हाल ही में लॉन्च हुई वॉशिंग मशीन शमिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत मात्र 7,499 रुपये है।

3 -रेफ्रिजरेटर पर 35% छूट, AC पर 40% छूट इसके अलावा TV पर 30 फीसदी तक और 4K टीवी पर भी 30 फीसदी तक छूट मिल रही है।

4 – बोट, JBL, मी और दूसरे साउंडबार्स पर 30% तक की छूट के साथ टॉप ब्रैंड्स के स्पीकर्स और हेडफोन्स पर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है।

5 – कंप्यूटिंग डिवाइस और एक्सेसरीज पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट मौजूद है. वहीं लैपटॉप पर 35%, गेमिंग पर 40% और स्मार्टवॉच और हार्ड ड्राइव व SSD पर भी 40% की छूट है।