Amazon की धमाकेदार सेल ! 5G स्मार्टफोनों पर मिलेगा 40 % तक का डिस्काउंट

Shivani Rathore
Published on:

ईकॉमर्स कंपनी Amazon फिर एक बार धमाकेदार सेल लेकर आ रही है, जिसका नाम Great Freedom Festival है. जो की 5 अगस्त से शुरू होने जा रही है. यह सेल दूसरी सेल के मुकाबले काफ़ी अलग है, इस सेल में आप स्मार्टफोन से लेकर कई और दूसरे प्रोडक्ट को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर आप सीधे 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इस सेल में खास बात यह है कि इसमें आपको स्मार्टफोन से लेकर कई और दूसरे प्रोडक्ट में बेस्ट ऑफर्स दिए जाएंगे ,जैसे एक्सचेंज ऑफर, EMI और कूपंस आदि। जिससे आप अपनी मन पसंद का स्मार्टफोन व अन्य प्रोडक्ट मार्केट से कम दामों में ले सकेंगे।

कौन – कौन से स्मार्टफोनों पर मिलेगा ऑफर

One plus Nord CE3 5G, Samsung Galaxy M34 5G जैसे सभी 5G स्मार्टफोनों पर आप 40 % का ऑफर हासिल कर सकेंगे, साथ ही Great Freedom Festival सेल से शॉपिंग कर आप अपने पैसे बचा सकते हैं।