“तांडव” पर छिड़े विवाद में Amazon Prime ने मांगी माफी, कहा- संस्कृति और आस्थाओं का सम्मान करते है

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: इस साल की सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही OOT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज “तांडव”, इस वेब सीरीज में मेन स्टार सेफ अली खान है। साथ ही इस वेब सीरीज के निर्माता अली अब्बास जफर है। दरसल इस वेब सीरीज में एक सीन में हिन्दू धर्म और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगा था जोकि काफी लम्बे समय तक चर्चाओं में रहा और इस वेब सीरीज को लेकर देश के कई राज्यों ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद इसके निर्माता के खिलाफ पुलिस थाने में FIR भी दर्ज कराइ गई थी।

तांडव वेब सीरीज को लेकर उठा यह विवाद कई दिनों तक चला जिस कारण इसके सभी एक्टर, प्रोडूसर,डायरेक्टर सभी को इसका प्रभाव झेलना पड़ा, इस बीच काफी हंगामे के बाद सीरीज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर ने सभी इस सीन को लेकर और तांडव वेब सीरीज के लिए माफी भी मांगी थी। साथ ही OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीड‍ियो जिस पर इसे रिलीज किया गया था उसके खिलाफ भी कई बाते उठी थी और आज अमेज़न प्राइम वीडियो ने भी अपनी ओर से एक ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है।

बता दे कि तांडव वेब सीरीज को लेकर OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी ओर से माफ़ी के रूप में एक बयान भी जारी किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि- ‘अमेजन प्राइम वीड‍ियो को अत्यंत खेद है कि दर्शकों को हाल ही में लॉन्च की गई काल्पनिक सीरीज तांडव के कुछ दृश्य आपत्तिजनक लगे. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा ध्येय नहीं था, और इस बात से अवगत कराए जाने पर, उन आपत्तिजनक दृश्यों को या तो हटा दिया गया या फिर संपादित किया गया, हम अपने दर्शकों की विविध आस्थाओं का सम्मान करते हैं और उन दर्शकों से क्षमा याचना करते हैं, जिन्हें ठेस पहुंची है, हमारी टीमें कंपनी की विषय मूल्यांकन विधियों का अनुकरण करती हैं, और हम मानते हैं क‍ि दर्शकों की बेहतर सेवा के लिए, समय समय पर इन विधियों का आधुनिकीकरण आवश्यक है, हम भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हुए, और हमारे दर्शकों की संस्कृति और आस्थाओं का सम्मान करते हुए, अपने सहयोगियों के साथ आगे भी मनोरंजक विषय विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”

आज काफी दिनों से चल रहे एक सीन को लेकर विवाद में अमेजन प्राइम वीडियो ने माफ़ी के रूप में अपना आधिकारिक रूप से बयान दिया है। इससे पहले इस वेब सीरीज के निर्माताओं ने भी इस संदर्भ में माफ़ीनामा सोशल मिडिया पर पोस्ट किया था।