अमेज़न ने की ये गलती पड़ी सबसे भारी, चुकाने होंगे इतने रुपए

Mohit
Published on:

आजकल कई ऐसी खबरें आती हैं जो चौकाने वाली होती हैं. अब हाल ही में जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वह भी हैरान करने वाली है. जी दरअसल यह खबर ई-कॉमर्स कम्पनी से जुडी है. आप जानते ही होंगे ई-कॉमर्स कंपनियां आए दिन अपने ग्राहकों को भारी-भरकम डिस्काउंट देती हैं. इसी लिस्ट में शामिल है Amazon. लेकिन इस बार कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनके लिए नुकासनदेह हो गया है. हुआ यूँ कि साल 2014 में कंपनी ने एक लैपटॉप मात्र 190 रुपये में बेचने का ऑफ़र अपनी वेबसाइट पर डाल दिया. जब इतना भयंकर डिस्काउंट मिला तो यह देखकर ओडिशा के एक लॉ के छात्र सुप्रियो रंजन ने इस ऑफ़र को अपने नाम किया.

वैसे जैसे ही उन्होंने लैपटॉप बुक किया उसी के कुछ देर बाद कंपनी ने ऑर्डर कैंसल कर दिया. यह देखकर छात्र ने कंज़्यूमर फ़ोरम पहुंचकर Amazon की श‍िकायत कर दी। अब ओडिशा राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने छात्र के फ़ेवर में फ़ैसला सुनाया है. जी हाँ, बताया जा रहा है आयोग ने मानसिक पीड़ा और उत्पीड़न के मुआवज़े के रूप में छात्र को 40,000 रुपये भुगतान करने का Amazon।in को आदेश दिया है. केवल यही नहीं बल्कि ख़रीदार को दंडात्मक क्षति और मुकदमेबाज़ी की लागत के लिए 5,000 रुपये का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है.

इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान बेंच ने माना है कि ‘कंपनी की इस लापरवाही के कारण छात्र को 22,899 रुपये का एक और लैपटॉप ख़रीदना पड़ा, जिसके कारण उसे अपने एजुकेशनल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में देरी हुई.”