Amazon ने तोड़ा अपना 7 साल का रिकॉर्ड, 48 घंटे में 1 लाख से ज्यादा विक्रेताओं को मिले ऑर्डर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। फैस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। जिसके चलते ज्‍यादातर ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को विशेष डिस्‍काउंट ऑफर दे रही हैं। वही, अमेजन इंडिया पर भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो चूका है, जिसमे अमेज़न अपने ग्राहकों को हर सामान पर जबरदस्‍त डिस्‍काउंट दे रही है। जिसके चलते अमेजन की इस सेल के शुरुआती 48 घंटों के अंदर ही देश के एक लाख से ज्‍यादा विक्रेताओं को ऑर्डर्स मिले हैं। मालूम हो कि, 17 अक्टूबर से ही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही, प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 16 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थी। जिस दौरान 5000 से ज्यादा विक्रेताओं ने 10 लाख रुपये की बिक्री कर डाली है।

वही, अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया कि, अमेजन के 7 साल के इतिहास में ये 48 घंटे के भीतर सबसे बड़ी बिक्री रही है। इस दौरान करीब 1.1 लाख विक्रेताओं को ऑर्डर मिले हैं। जिसमे से 66 फीसदी ऑर्डर छोटे शहरों से आए हैं। उन्होंने बताया कि, अमेजन के प्लेटफॉर्म पर 6.5 लाख विक्रेता है। इस सेल के दौरान अमेजन पर नए ग्राहकों की संख्या में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है। इन ग्राहकों में 91 फीसदी छोटे शहरों-कस्बों से हैं। करीब 66 फीसदी नए प्राइम मेंबर्स छोटे शहरों से जुड़े हैं।