अजब MP में गज़ब कारनामे, टेम्पू गाड़ी के ऊपर नीचे आगे पीछे अंगूर की तरह लटकते हुए यात्रा कर रहे यात्री

pallavi_sharma
Published on:
niwari viral news

आपने मध्यप्रदेश पर्यटन का वो गाना तो सुना ही होगा एमपी अजब है सबसे गजब है वो गाना मध्यप्रदेश के लिए ऐसे ही नहीं बनाया गया है बल्कि यहां कुछ ऐसे अनोखे कारनामें भी होते ही रहते हैं, जो इस गाने पर सटीक बैठते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक अजब गजब मामला सामने आया है जिसमे एक छोटे लोडर वाहन में 5 या 10 नहीं पूरे 39 लोग सवार थे. जी हां सही पढ़ रहे है आप, यह घटना निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर की है, जहां एक छोटे से लोडर वाहन पर एक दो नहीं बल्कि 39 यात्री सवार थे. आइये जानते है क्या है पूरा मामला

ये है पूरा मामला

निवाड़ी जिले के ओरछा से एक छोटा लोडर वाहन अपनी क्षमता से कई गुना अधिक यात्री लेकर पृथ्वीपुर जा रही थी. इसी दौरान महिला सूबेदार रजनी सिंह चौहान भी अपने वाहन से वहां से गुजर रही थी. उन्होंने लोडर वाहन पर एक साथ सवारियों को लदा देख तुरंग गाड़ी को रोका और सभी सवारियों को नीचे उतारा और गिनती की तो आश्चर्यचकित रह गई, कि इतनी छोटी ढुलाई में प्रयुक्त होने वाली गाड़ी में इतने लोग अपनी जान जोखिम में डाल कैसे बैठ सकते हैं.

Also Read: अंधविश्वास के चलते फिर से 3 साल की बच्ची से क्रूरता, परिवार के लोगों ने 24 बार गर्म सलाखों से दागा

ड्राइवर को दी समझाइश

सूबेदार रजनी सिंह चौहान ने इस पुरे मामले को देखते हुए सभी सवारियों को और वाहन चालक को सख्त हिदायत देते हुए भविष्य में ऐसी गलती ना करने की चेतावनी देकर जाने दिया. निवाड़ी महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने बताया कि वह चाहती तो यातायात पुलिस बुलाकर लोडिंग वाहन चालक पर कार्यवाही भी करवा सकती थी. लेकिन चालान की जगह समझाइश देना ही ठीक समझा, इसको लेकर उनके द्वारा चालक को समझाइश दी. लोडर वाहन के चालक ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की बात कही है.

जानकारी के लिए बता दे कि मध्य प्रदेश से इस तरह की कई घटनाये पहले भी कई बार हो चुकी है. जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. ऐसा करना कही न कही बड़े हादसे को दावत दे सकता है. इस तरह की यात्रा कही न कही ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही को भी दर्शाता है.

Also Read – पहली बार मनाया गया सुप्रीम कोर्ट का स्थापना दिवस, सिंगापुर के चीफ जस्टिस रहे मुख्य अतिथि