गजब का जुगाड़ !! प्लास्टिक के डब्बे से शख्स ने घर पर बना डाला पोर्टेबल कूलर, लोग बोले-ये टैलेंट इंडिया से बाहर…

ravigoswami
Published on:

सोशल मीडिया हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते है। इस बीच कई बार कई इनोवेशन और कलाकारों के वीडियो वीडियो वायरल होतें है।  अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा। जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने प्लास्टिक के बड़े से खाली डिब्बे में ही कूलर बना डाला है. इतना ही नही इतने बारीकी से इस वीडियो को बनाया है कि एक बार अपनी आखों पर भरोषा करना मुश्किल हो जाएगा। डिब्बे में टुल्लू पंप भी लगाया गया है, जिसे घास तक पानी पहुंचता है और पंखा भी लगा है, जो काफी तेज़ चल रहा है। इस पोर्टेबल कूलर को कभी भी और कहीं भी ले जाया जा सकता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jaani_marwadi (@jaani_marwadi)

वीडियो को  @jaani_marwadi  नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। अब तक बात करें तो इस क्लिप को 8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं वहीं वीडियो को देख लोग कई कमेंट्स भी किए है। एक यूजर ने लिखा है- हम चांद पर ऐसे ही थोड़ी पहुंचे हैं। दूसरे ने लिखा है- ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।