गजब का गुटका प्रेम! पूरी बस को विमल से सजाया, लोग बोले- अजय देवगन बस से जाएंगे क्या ?

ravigoswami
Published on:

भारत में गुटका खाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके मार्केटिंग के लिए कंपनियां अलग अलग तरीके से प्रचार करवाती है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार इसका प्रचार करतें है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी पूरे बस को विमल पान मसाला से सजा रखा है। जिसे देखकर आपका पहला रिएक्शन शायद यही होगा कि ये जरूर किसी गुटखा प्रेमी ने सजाई है।

वीडियो को @super_star_mr_nizam इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ महीनों पहले शेयर किया गया था, जिसमें एक बस को विमल से सजाया गया है. ये तो आप भी पता होगा, कि विमल गुटखे  (Vimal bus viral video)को विज्ञापन में अजय देवगन नजर आते रहे हैं। उनके साथ शाहरुख और अक्षय कुमार भी कुछ समय तक विज्ञापन में दिखे हैं। इतना ही नही अजय देवगन का एक फोटो भी लगा हुआ है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammed Nizam (@super_star_mr_nizam)

बस को विमल से सजाया
वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि बस में आगे दो पुतले में भी लगाए गए हैं, जिन्हें विमल से ही डेकोरेट किया गया है। बस आगे से लेकर पीछे तक गुटखे के पैकेट से सजी है. उसे बस के ऊपर चिपकाया गया है। आगे जो पोस्टर लगा है, उसके ऊपर लिखी भाषा दक्षिण भारतीय भाषा लग रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दक्षिण भारतीय राज्य की बस है । वहीं इसे देख कर लोग तरह तरह से कमेंट कर रहें है।