Amarnath Yatra: शिव भक्तों की यात्रा नहीं रोक सकी भारी बारिश, गरजते-चमकते मौसम में भी गूंजा बम बम

Share on:

Amarnath Yatra: भारी बारिश के बावजूद गुरुवार को 5,600 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू से अमरनाथ गुफा के दो आधार शिविरों (बालटाल और पहलगाम) के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने दी यह जानकारी अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पूजा की. अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों के सातवें जत्थे में 4,487 पुरुष, 1,011 महिलाएं, 10 बच्चे और 188 भिक्षु और नन शामिल हैं।

ये सभी तीर्थयात्री केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में 219 वाहनों में सुबह 3.13 बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। उन्होंने कहा, इनमें से 3,668 तीर्थयात्रियों ने 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को चुना, जबकि 2,028 ने छोटा लेकिन अधिक कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना।

‘अब तक 37 हजार तीर्थयात्री रवाना हो चुके’

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 28 जून को यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अब तक कुल 37,522 तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बर्फीले शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे थे।