Amalaki Ekadashi 2024: इस दिन मनाई जाएगी आमलकी एकादशी, इस देव के आंसुओ से बना था आंवले का वृक्ष, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

Suruchi
Published on:

Amalaki Ekadashi 2024: हमारे हिंदू धर्म में हर साल मार्च के महीने में विजया एकादशी और आमलकी एकादशी मनाई जाती हैं। ऐसे में 6 मार्च को विजया एकादशी बीत चुकी है, जबकि दूसरी आमलकी एकादशी 20 मार्च को मनाई जाने वाली है। ये एकादशी फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष के दिन मनाई जाती है इसे आंवला एकादशी के नाम से जाना जाता है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा बरसती है। इस दिन उपवास रखने के साथ ही आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है। बता दें इस एकादशी को इच्छा पूर्ण करने वाला कहा व्रत भी कहा जाता है। इस द‍िन आंवले के पेड़ की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। चलिए जानते है आमलकी एकादशी कब है पूजा का मुहूर्त और आंवला पूजन का महत्‍व क्या है।

ये है विधि और महत्व

आपको बता दें इस दिन नहाने वाले पानी में आंवला डालकर स्नान करना चाहिए। इससे नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रभाव नै पड़ता है। ऐसा करने से व्यक्ति के पहले जीवन में पुराने रुके हुए कार्य पूरे हो जाते है। इसके साथ ही जाने-अनजाने में किए गए पापों से भी मुक्ति मिल जाती है। अपनी इच्छा पूरी करने के लिए भक्त सुबह उठकर भगवानश्री हरी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। इसके बाद पूरी विधि-विधान से पूजा करते हुए प्रभु को पीला फूल, माला, पीला चंदन, भोग लगाने के साथ तुलसी का जल चढ़ाएं।

ये इस दिन रखा जाएगा व्रत और शुभ मुहूर्त

बता दें फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 20 मार्च को सुबह 12:20 बजे शुरु होगी। इसके बाद अगले दिन 21 मार्च को समापन दोपहर 2:22 पर किया जाएगा। इसके साथ ही रंगभरी एकादशी भी 20 मार्च को ही मनाई जाएगी।