क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा cyber advisory जारी करने के साथ ही एक video भी जारी

Shivani Rathore
Published on:

क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा cyber advisory जारी करने के साथ ही एक video भी जारी किया है जिसमे Telegram Task Base Work के नाम से वर्तमान में हो रही ठगी के संबंध में आमजन को जागरूक करने के इरादे से जानकारी दिखाई गई है, इंदौर पुलिस को वर्ष 2024 में Telegram Task Base Work के नाम से ऑनलाइन ठगी की सैकड़ों शिकायते प्राप्त हुई है, जिनमे क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा 40 लाख से अधिक राशि सकुशल आवेदकों वापस भी कराई गई है। आप स्वयं और अपने परिजनों को वीडियो और साइबर एडवाइजरी को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करके साइबर अपराध के प्रति जागरूक करें। धन्यवाद