सेवानिवृत्त कर्मचारी निगम में अपने मित्रो से मिलने आए, ना कि पेंशन, ग्रेज्यूटी जीपीएफ व अन्य विभागीय कार्य के लिये- आयुक्त
इंदौर दिनांक 28 मार्च 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारियो एवं कर्मचारियो को सेवानिवृत्त के अवसर पर लगभग रूपये 28 लाख राशि के जीपीएफ राशि के चेक वितरण के साथ ही शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री देवधर दरवई, श्री मनोज चौरसिया, कर्मचारी युनियन के श्री लीलालधर करोसिया, सहायक आयुक्त श्री राजेन्द्र यादव, श्री मधुसुदन तिवारी, श्री उमाकांत काले व बडी संख्या में निगम कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित थे।आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कहा कि निगम में लंबे समय तक अपने सेवाऐं देने वाले निगम अधिकारी व कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के अवसर पर ही पेंशन, ग्रेज्यूटी जीपीएफ व अन्य विभागीय कार्य राशि प्राप्त हो, इसके लिये हमारे द्वारा कार्य किया गया है, उन्होने कहा कि निगम में अपने सेवाऐं देने वाले समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने निगम में अपने मित्रो से मिलने आए, ना कि सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन, ग्रेच्युटी व जीपीएफ आदि के लिये निगम में बार-बार आना पडे। इस अवसर पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियो का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त श्री वर्मा व अन्य द्वारा निगम सेवा से सेवानिवृत्त श्री तुलसीराम पिता मोहनलाल सिलावट को जीपीएफ राशि रूपये 3 लाख 39 हजार, श्री रविन्द्र कुमार बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 2 लाख 51 हजार, श्री मनोहर पिता ईश्वरदत्त खत्री लाइनमेंन को जीपीएफ राशि रूपये 2 लाख 21 हजार, श्री विजय पिता रामचन्द्र इंगले बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 2 लाख 28 हजार, श्रीमती बादामबाई पति मधुकर बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 6 लाख 19 हजार, श्रीमती शीला पति शंकरलाल सफाई मित्र को जीपीएफ राशि रूपये 63 हजार, श्री बाबुलाल पिता कालू जी माली को जीपीएफ राशि रूपये 5 लाख 99 हजार, श्री ओमप्रकाश निहोरे क्लीनर को जीपीएफ राशि रूपये 1 लाख 69 हजार, श्री लक्ष्मण पिता नंदा जी बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 1 लाख 69 हजार, श्री निर्मल पिता बच्चु कल्याणे सफाई मित्र को जीपीएफ राशि रूपये 1 लाख 8 हजार से अधिक के राशि का चेक वितरण के साथ ही शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त श्री वर्मा व अन्य द्वारा निगम सेवा से सेवानिवृत्त श्री तुलसीराम पिता मोहनलाल सिलावट को जीपीएफ राशि रूपये 3 लाख 39 हजार, श्री रविन्द्र कुमार बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 2 लाख 51 हजार, श्री मनोहर पिता ईश्वरदत्त खत्री लाइनमेंन को जीपीएफ राशि रूपये 2 लाख 21 हजार, श्री विजय पिता रामचन्द्र इंगले बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 2 लाख 28 हजार, श्रीमती बादामबाई पति मधुकर बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 6 लाख 19 हजार, श्रीमती शीला पति शंकरलाल सफाई मित्र को जीपीएफ राशि रूपये 63 हजार, श्री बाबुलाल पिता कालू जी माली को जीपीएफ राशि रूपये 5 लाख 99 हजार, श्री ओमप्रकाश निहोरे क्लीनर को जीपीएफ राशि रूपये 1 लाख 69 हजार, श्री लक्ष्मण पिता नंदा जी बेलदार को जीपीएफ राशि रूपये 1 लाख 69 हजार, श्री निर्मल पिता बच्चु कल्याणे सफाई मित्र को जीपीएफ राशि रूपये 1 लाख 8 हजार से अधिक के राशि का चेक वितरण के साथ ही शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।