देश में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, और अभी से तीसरी लहर के आने की खबर के बाद सभी राज्य सरकार इससे निपटने की तयारी में जुट गई है, इस साल कोरोना महामारी ने फल्म इंडस्ट्री के कई लोगों की जान भी ले ली है। ऐसे में तेलुगू सिनेमा के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन भी हालही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद आज उन्होंने अपनी कोरोना निगेटिव होने की बात फैंस के साथ शेयर की है और सभी को धन्यवाद भी कहा है।
बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन ने फैंस के धन्यवाद के लिए एक पोस्ट शेयर की थी जिसके बाद अब उन्होंने अपने 15 दिन बाद अपने बच्चों से मिलते हुए एक बड़ा ही सूंदर वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है।
Meeting family after testing negative and 15 days of quarantine. Missed the kids soo much 🖤 pic.twitter.com/ubrBGI2mER
— Allu Arjun (@alluarjun) May 12, 2021
अल्लू अर्जुन ने अपने घर लौटने के बाद इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- “15 दिन क्वारंटीन और कोरोना निगेटिव होने के बाद परिवार से मिल रहा हूं. बच्चों को बहुत मिस किया।” एक्टर के इस वीडियो को सभी ने काफी प्यार दिया है, और तेज़ी से यह वीडियो वायरल भी हो रहा है। साथ ही उनके फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।