देशभर में कोरोना का कहर जारी है। हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। बड़े से लेकर छोटे शहर के लोग भी कोरोना महामारी से परेशान हो चुके हैं। इस कोरोना ने फल्म इंडस्ट्री के कई लोगों की जान भी ले ली है। ऐसे में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे। दरअसल, अल्लू अर्जुन की खबर सुनकर लोग हैरान हो गए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी। मगर अब अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है।
वहीं आज फिर एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वो कोरोना निगेटिव हो गए हैं। उन्होंने कोरोना को मात देने की खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस का भी धन्यवाद किया। आपको बता दे, एक्टर ने लिखा है कि 15 दिन के क्वारंटीन के बाद मैं निगेटिव पाया गया हूं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे जल्द ठीक होने की कामना की।
मुझे उम्मीद है कि इस लॉकडाउन से हम कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगा पाएंगे। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। आप सबके प्यार के लिए धन्यवाद। जानकारी के अनुसार, अल्लू अर्जुन पिछले दिनों सुर्खियों में थे। वजह ये थी कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘डीजे’ के ब्लॉकबस्टर गाने ‘सीटीमार’ को सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में कॉपी किया है। इस गाने के रिलीज होने के बाद से ही लोग सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं सलमान ने अल्लू अर्जुन और उनके ओरिजनल ‘सीटीमार’ गाने की तारीफ भी की है।