आर ई 2 के निर्माणधीन रोड में बाधक कालोनियों के रहवासियों को लॉटरी के माध्यम से किया मकानों का आवंटन

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि आर ई 2 के तहत स्कीम नंबर 140 से नायता मुंडला आरटीओ तक निर्माण किये जा रहे रोड में बाधक कॉलोनियों/बस्तियों के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित ईकाईयों में मकानों का आवंटन किया जा रहा है।

अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में आर ई 2 रोड निर्माण में बाधक 3 कालोनी/बस्ती जिनमें पिपलिया कुमार काकड़, पंचमुखी हनुमान, शिव दर्शन नगर के 413 प्रभावित रहवासियों को आज सिटी बस ऑफिस में लाटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नीलगिरी परिसर सनावदिया में निर्मित आवासों का आवंटन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की संतोषी गुप्ता व बडी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित थे।

Must Read: विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की बड़ी उपलब्धि, 9768 करोड़ का राजस्व किया एकत्र

विदित हो कि इंदौर विकास योजना 2021 के अंतर्गत आर ई 2 भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए, आरटीओ नायता मुंडला तक रूपये 42.16 करोड की लागत से 4250 मी कुल लंबाई, 24 मीटर लंबाई सडक का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उक्त रोड निर्माण से आईएसबीटी नया आरटीओ नायता मुंडला से बिचोली हप्सी होते हुए कनाडिया तक आवागमन सुगम हो जावेगा।