एलोपैथी Vs आयुर्वेद: IMA की बाबा रामदेव को खुली चुनौती, बहस के लिए दिया न्योता

Ayushi
Published on:

एलोपैथी को लेकर योग गुरु रामदेव की टिप्‍पणियों के बाद इसका मामला काफी तेजी से सुर्खियां पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्‍तराखंड इकाई ने बाबा रामदेव को इस मामले पर खुले तौर पर चर्चा के लिए चुनौती दी है। ये चुनौती शुक्रवार के दिन बाबा रामदेव को दी गई है। कहा गया है कि वह किसी सार्वजनिक मंच पर मीडिया के सामने इस पर चर्चा करें।

आपको बता दे, आईएमए उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. अजय खन्ना ने बाबा रामदेव को लिखे एक पत्र में उनके बयान को अविवेकपूर्ण, गैर जिम्मेदाराना और स्वार्थी बताया है। दरअसल, उन्‍होंने उस पत्र में लिखा है कि आपको सूचित किया जाता है कि आईएमए उत्‍तराखंड आमने-सामने की चर्चा करने के लिए आपसे पतंजलि योगपीठ से योग्य और विधिवत पंजीकृत आयुर्वेदाचार्यों की एक टीम का गठन करने का अनुरोध करता है। आईएमए द्वारा ऐसा किया जा चुका है।

साथ ही आगे लिखा गया है कि इस वन टू वन पैनल चर्चा की बारीकी से निगरानी की जाएगी और इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा, जिसे इस पैनल चर्चा में भी आमंत्रित किया जाएगा। बता दे, पत्र में आगे कहा गया है कि रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण भी आयुर्वेदाचार्यों की टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन केवल दर्शक के रूप में, क्योंकि उन्होंने आईएमए के राज्य कार्यालय को योग्यता संबंधी जानकारी नहीं भेजी है। इस चर्चा के लिए तारीख और दिन का चयन करने की जिम्‍मेदारी आपकी है जबकि स्‍थल का चयन आईएमए की ओर से किया जाएगा