आगामी त्यौहार आपसी सौहार्द, एकता एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाएंगे- कलेक्टर आशीष सिंह

Shivani Rathore
Published on:

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

इंदौर 9 मार्च 2024। इंदौर जिले में आगामी त्यौहारों के दौरान विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थायें करने और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चर्चा के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने की। इस बैठक में सभी ने मिलकर तय किया कि इंदौर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुये आगामी सभी त्यौहार आपसी सौहार्द, एकता एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाएंगे। बताया गया कि त्यौहारों के दौरान बिजली, पानी,साफ-सफाई आदि की विशेष व्यवस्थायें की जायेंगी।

बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री मनोज श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लौवंशी, श्री रोशन राय, श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि त्यौहारों के दौरान हर हाल में शांति एवं कानून-व्यवस्था कायम रखी जायेगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी त्यौहार सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान बिजली, पानी,साफ-सफाई आदि की विशेष व्यवस्थायें रहेंगी। बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री मनोज श्रीवास्तव ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में आगामी त्यौहारों के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के संबंध में शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिये गये।