सुरंग का सीना चीर जीत गई जिंदगी , उत्तरकाशी की टनल में फंसे सभी मजदूर बाहर निकले

Share on:

देहरादून। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज 17वें दिन बड़ी सफलता टीम को मिली है। 400 घंटे के बाद मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब पौने नौ बजे तक सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सुरंग से बाहर आए सभी मजदूरों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने मजदूरों से काफी देर तक बात कर उनका हालचाल जाना। सुरंग से बाहर आए पहले मजदूर को तैनात ऐंबुलेंस के जरिये चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है। सुरंग के बाहर मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जवान और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी। इस कामयाबी से पहले बचाव टीम को भारी जद्दोजहद करना पड़ी है। अलग-अलग तरीके से कई बार ड्रिलिंग की कोशिश की गई। कभी मशीन टूट जाती थी, तो कभी दूसरी अड़चन आ जाती थी। सुरंग से बाहर आए मजदूरों में सभी की तबीयत ठीक है। सुरक्षा के लिहाज से उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। मजदूरों का पूरा बॉडी चैकअप किया जाएगा। कुछ देर उन्हें मीडिया सहित दूसरे सभी लोगों से दूर रखा जाएगा। एक बार उनकी सेहत ठीक होने की तसल्ली मिल जाए तो उन्हे मीडिया से बात करने दी जाएगी। मजदूरों के बाहर आने के बाद सभी के घर वालों में खुशी के लहर दौड़ पड़ी। कई की आंखों में खुशियों के आंसू थे।