18 जनवरी से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, 10वीं और 12वीं के क्लास शुरू करने के मिले आदेश

Share on:

दिल्ली सरकार ने हाल ही में स्कूल खोलने को लेकर और क्लासेज शुरू करने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए क्लासेज शुरू करने के आदेश भी दे दिए हैं। साथ ही परीक्षाओं की भी तैयारी करवाने के आदेश दिए जा चुके हैं। खास बात ये है कि बोर्ड एग्जाम को देखते हुए ये अहम् फैसला लिया गया है।

बता दे, स्कूल खोलने के फैसले पिछले दिनों ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए हम स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कोरोना महामारी के चलते दिल्ली सरकार ने 16 मार्च को स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद से ही स्कूल बंद थे और उन्हें खोलने को लेकर सरकार ने अब सरकार द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं।

वहीं परीक्षाओं को देखते हुए अभी तक ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही थी जिसे अब ऑफ़ लाइन शुरू जल्दी ही की जाएगी। इसके अलावा पंजाब सरकार ने 7 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल को दिया है। वहीं स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक है। जिसमें 5 से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है। गुजरात में भी 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल आ रहे हैं।