सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 8-10 सितंबर तक सभी स्कूल-सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें वजह

bhawna_ghamasan
Published on:

G20 Summit Delhi News: भारत G20 सम्मिट की अध्यक्षता कर रहा है, ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों में जी-20 की अलग-अलग मीटिंग हो रही है। अगली मीटिंग राजधानी दिल्ली में होने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया है। 8 से 10 सितंबर तक एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखने का निर्देश जारी किया है। नई दिल्ली जिले में पूर्व निर्धारित माप के अनुसार दुकान और व्यावसायिक संस्थान भी बंद रखे जाएंगे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी की, ‘मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पुलिस के प्रस्ताव से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजी थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।’ साथ ही साथ अधिकारियों ने यह भी कहा कि, सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली पुलिस जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।