भारी बारिश हो जगह-जगह भूस्खलन के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में खराब मौसम के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश प्रदेश की सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों कॉलेजों पर लागू किया जाएगा।
शिमला में 16 और 17 अगस्त तक स्कूल बंद
वही भूस्खलन से प्रभावित शिमला जिले में अगले दो दिन सभी शैक्षणिक संस्थान जिला अधिकारी व उपायुक्त आदित्य नेगी ने इसे लेकर आदेश जारी किया। उन्होंने कहा है कि 12 से 14 अगस्त तक हुई भारी वर्षा के कारण शिमला जिले में जगह-जगह भूस्खलन हुआ और 234 सड़कें बंद हुई। ऐसे में विद्यार्थियों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए 16 व 17 अगस्त को शिमला जिला में सभी स्कूलों व कॉलेज बंद रहेंगे।
हिमाचल को अब तक 8 हजार करोड रुपए का नुकसान हुआ
हिमाचल प्रदेश में जून महीने के अंत में से बारिश का दौर लगातार जारी है 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश सरकार को करीब आठ हजार रुपए का नुकसान हो चुका है। आने वाले दिनों में यह नुकसान और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बीते दिनों केंद्र की एक टीम ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों के इलाकों का दौरा भी किया है। अब सरकार लगातार मांग कर रही है कि केंद्र इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दें, ताकि हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का वित्तीय बोझ हिमाचल पर ना पड़ें।