नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप बंद, टंकियां आंशिक रूप से भरी या खाली, देर रात तक पानी आने की संभावना

srashti
Published on:

दिनांक 18.05.2024 को नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप दोपहर 01:55 पर जलूद मे 1400 एम एम की जी आर पी लाइन के लीकेज सुधार कार्य पूर्ण कर पुनः चालू किये जाने हेतु बंद किये गए थे जो पुनः सायं 06:00 बजे चालू किये गए, एयर वाल्व पैकिंग फटने के कारण सभी पंप सायं 06:05 पर बंद किये गए जो सुधार कार्य पूर्ण होने के उपरान्त इंटेक वेल से सायं 09:15 पर चालू किये गए नर्मदा कंट्रोल रूम पर पानी देर रात तक आने की सम्भावना है जिसके उपरान्त टंकीया भरने का कार्य किया जाएगा l

नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप बंद होने के कारण दिनांक 19.05.2024 को प्रातः जल प्रदाय मे आंशिक रूप से भरी एवं अपरिहार्य स्तिथि मे खाली रहने वाली टंकीया:

1. अन्नपूर्णा
2. स्कीम न 103
3. छत्रीबाग
4. राज मोहल्ल्ला
5. एम ओ जी लाइन
6. लोकमान्य नगर
7. द्रविण नगर
8. महाराणा प्रताप नगर
9. कुशवाह मोहल्ला
10. नरवल
11. अगरबत्ती
12. टिगरिया बादशाह
13. सुभाष चौक
14. सदर बाज़ार
15. गांधी हाल
16. भक्त प्रहलाद नगर