स्वच्छता के प्रति नगरीय निकायों के सभी अधिकारी सजग रहें : मनीष सिंह

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री मनीष सिंह ने आज 7 जनवरी को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में उज्जैन संभाग की नगरीय निकायों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वच्छता के प्रति नगरीय निकायों के सभी अधिकारी सजग रहें। स्वच्छता अभियान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। नगरीय निकायों में अधिकारी स्वच्छता के प्रति श्रेष्ठ कार्य कर रिजल्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता पर उच्च गुणवत्ता का कार्य किया जाये।

सचिव श्री मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नगरीय निकायों को सरकार के द्वारा दिये गये लक्ष्य को समय-सीमा में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। पथ विक्रेताओं के पंजीयन कर पात्र हितग्राहियों को बैंक से ऋण उपलब्ध करवा कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाये। नगरीय निकायों से कहा गया है कि जो पुरानी योजनाएं बन्द हो चुकी है और उनके बैंकों में खाते हैं, ऐसे खातों को बन्द कराया जाये। दीनदयाल रसोई योजना में नगरीय निकाय सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर लें। मुख्यमंत्री शीघ्र ही इसी माह योजना को प्रारम्भ करेंगे। आश्रय स्थानों का संचालन तथा ठण्ड में की जा रही व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि उक्त स्थानों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, मानवीय दृष्टिकोण के साथ ठीक ढंग से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने निकायों में वसूली पर ज्यादा ध्यान देकर शत-प्रतिशत वसूली की जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि हितग्राही को प्रथम किश्त जारी होने पर कार्य प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित करें। सचिव श्री मनीष सिंह ने संभाग के समस्त जिलों के जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिलों में आवास योजना पर विशेष ध्यान देकर पात्र हितग्राहियों को शीघ्रता से भुगतान करें और अपात्र हैं उन प्रकरणों में राशि जारी न की जाये।

बैठक में आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव, अपर संचालक सुश्री मीनाक्षी सिंह ने भी नगरीय निकायों के सम्बन्धित अधिकारियों को निकायों में चल रही शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें। निकायों को दिये गये लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, नगरीय निकायों के खातों का युक्तियुक्तकरण, दीनदयाल रसोई योजना, एनयूएलएम की प्रगति, राजस्व वसूली आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा कर सम्बन्धित निकायों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों ने निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त राज्य सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है और उनके कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं, उन हितग्राहियों का कार्य सात दिवस के अन्दर प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित करायें, अन्यथा उन हितग्राहियों की राशि के समर्पण का प्रस्ताव संचालनालय को प्रस्तुत किया जाये।

बैठक में नगर निगम उज्जैन आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, रतलाम के आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, देवास के आयुक्त श्री विशाल सिंह, नगरीय विकास एवं आवास उज्जैन के श्री एसके रेवाल, संभाग के मंदसौर जिले को छोड़कर समस्त जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, संभाग के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।