त्वचा दान और स्वास्थ्य पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सफल रहा

Akanksha
Published on:

इंदौर। इंदौर की आनंद गोष्ठी ने रोटरी क्लब बोरीवली ईस्ट, दिल्ली शाहदरा, कॉटन सिटी रायचूर एवं नेशनल बर्न्स सेंटर एवम देश की 200 से भी अधिक रोटरी एवम अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वेबिनार का यादगार और संवेदना से परिपूरित, मर्मस्पर्शी आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मुहिम के मार्गदर्शक राजेश मोदी ने भूमिका देकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। उन्होंने सभी पेशेवर लेखकों एवम कवियों को संदेश दिया कि त्वचा दान, नेत्र दान एवम अंग दान विषय पर भी न सिर्फ लिखा जा सकता है वरन ये आज की सामाजिक आवश्यकता भी है।
कवि सम्मलेन का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल के आगामी अध्यक्ष शेखर मेहता द्वारा किया गया| भव्य व एेतिहासिक कार्यक्रम में भरत पांड्या एवं कमल संघवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
नेशनल बर्न सेंटर के डॉ केसवानी ने त्वचादान के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।

कवि सम्मलेन में इंदौर के श्याम सुंदर पलोड एवं किशोर कुमार मिश्रा अतिथि रूप में शामिल हुए!
आनंद गोष्ठी के संरक्षक गोविन्द मालू ने कार्यक्रम को अपने काव्यात्मक वक्तव्य से नई उर्जा प्रदान की।उन्होंने कहा कि, त्वचा दान, नेत्र दान,अंग दान का अभियान इस काव्य माध्यम से आंदोलित और प्रेरित करेगा

आनंद गोष्ठी और रोटरी द्वारा पहली बार त्वचादान, नेत्रदान और अंगदान पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मुम्बई से इंदौर कार रैली निकाली थी अतिथि कवि पलोड़ के कविता पाठ से शुरुआत हुई। मुंबई की जयश्री चौधरी ने अपनी प्रेरक कविता से प्रशंसा बटोरी। भारत के हर कोने से आए चुनिंदा रचनाकारों ने त्वचादान, नेत्रदान और अंगदान जैसे सामाजिक जागरुकता के विषय पर मर्मस्पर्शी, अद्भुत व संवेदनशील कविताएँ पढ़कर समाज को नेक संदेश देकर अनायास ही सबके दिल को छू लिया।

युवा पीढ़ी ने भी इस मुहिम में जुड़कर नवीन शैली की कविताओं का आनंद प्रदान किया।
कोलकाता की साहित्यिकी संस्था की अध्यक्षा कुसुम जैन ने रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। आनंद गुप्ता के योगदान को सराहा गया।

अतिथि कवि किशोर कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अपनी रचना से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए कवियित्री सुरभि नोगजा एवम प्रफुल्ल ने आद्योपांत श्रोताओं को बाँधे रखा।
त्वचादान, नेत्रदान व अंगदान का दान समाज में लाएगा जीवन रक्षा का सोपान का आह्वान करते हुए
अंत में नवनीत श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।