पिपलिया मंडी महाविद्यालय में बनेगा सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर

Share on:

भोपाल : वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील में कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। पिपलिया मंडी महाविद्यालय में सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। इस सेंटर पर आस-पास के क्षेत्र के लोगों को कोरोना का उचित उपचार मिल सकेगा।

मंदसौर, रतलाम जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा से क्षेत्रवासियों ने मिल कर पिपलियामंडी, नारायणगढ़ और बुढ़ा में संचालित कोविड केयर सेंटर्स में स्टॉफ की कमी होने की जानकारी दी। साथ ही यह भी सुझाव दिया कि नारायणगढ़, मल्हारगढ़ और बूढ़ा स्थित कोविड सेंटर को पिपलियामंडी शिफ्ट करते हुए पूरे स्टॉफ को यहाँ डयूटी पर लगाया जाए, तो मरीजों की देखभाल बेहतर हो सकती है। इस संबंध में वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मंदसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से कोरोना नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया। कलेक्टर ने पिपलिया मंडी महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाने पर अपनी सहमति दी। इस सेंटर पर चारों कोविड सेंटर का स्टाफ और मंदसौर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे।

मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि क्षेत्र के कोविड मरीजों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पिपलियामंडी कोविड केयर सेंटर में शुरूआती तौर पर 100 बेड के साथ पर्याप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें, दवाएँ एवं अन्य सभी सुविधाओं की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने कहा कि संबंधित विभागों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिये निर्देशित किया गया है। एक-दो दिन में पिपलिया मंडी महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर प्रांरभ हो जाएगा।