MP में एलियन की एंट्री, सेल्फी लेने वालों में मची होड़, टिकट के लिए लगी लाइन

Shivani Rathore
Published on:

सेल्फी लेने वालों के लिए एमपी से एक बेहद रोचक खबर सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के सागर शहर में पहली बार रोबोटिक एलियन की लैंडिंग की गई है, जो बच्चों का दिल जीत रहे हैं. बच्चों द्वारा पसंद किया जा रहे रोबोटिक एलियन ‘पूरा पार्क’ में आए है. जहां रोबोटिक एलियन का आनंद लेने भारी संख्या में भीड़ पहुंच रही है. इसके साथ ही इस मेले में करीब 50 से अधिक अलग-अलग तरह के एलियन सजाए गए हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत और रंग बिरंगी रोशनी के साथ उत्साह को और बढ़ा रहे हैं.

ऐसे में अगर आप भी इन रोबोटिक एलियन से मिलना चाहते हैं तो एक बार सागर के इस मेले में जरूर जाएं। जानकारी के मुताबिक यह देखने में इतने खूबसूरत है कि जो भी व्यक्ति इन्हें एक बार देख रहा है वह बार-बार उसे देखने के लिए मेले में पहुंच रहा है. इसके अलावा ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो इनके साथ सेल्फी या फोटो खींचे बिना ही लौट रहा हो. क्योंकि यह है ही इतनी खूबसूरत की लोग अपने आप को इनके साथ फोटो या सेल्फी लेने से नहीं रोक पा रहे हैं. उनके साथ इसके बैकग्राउंड म्यूजिक में 90 की दशक के गाने बजाए जा रहे हैं जो लोगों का मन लुभा रहे हैं.

‘एलियन’ का पार्क में मजा ले रहे लोग

सागर के संजय ड्राइव रोड पर यह मेला लगाया गया है जिसे ‘सागर महोत्सव’ नाम दिया गया है. यह मेल बेहद आकर्षक है क्योंकि इस तरह की थीम पर एमपी में पहली बार मेला सजाया गया है. इसमें एक तरफ जहां दुबई कार्निवल थीम पर सजावट की गई है, तो वहीं दूसरी तरफ यहां एलियन पार्क बनाया गया है.

यह होगा टिकट

अगर आप भी सागर के इस महोत्सव मेले में घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश शुल्क ₹50 देना होगा, जिसमें आपको मेले के अंदर रुकने की कोई लिमिट नहीं रहेगी. आप चाहे जितनी देर मेले में रुक सकते हैं. इसके अलावा आप इस मेले में एलियंस के साथ फोटो वीडियो भी बना सकते हैं तो देर की इस बात की लिए सागर के इस महोत्सव मेले में और अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कीजिए.