Alia Bhatt अपनी नन्ही लाडली के साथ घूमने निकली बाहर, व्हाइट ड्रेस में राहा लगी बेहद खूबसूरत, देखें वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

Alia Bhatt Daughter Raha Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा, जिन्होंने अपनी कम आयु में ही फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग नाम और इज्जत कमाई हैं साथ ही अपनी कमाल की दमदार एक्टिंग से लोहा मनवाया हैं। अभिनेत्री आलिया को बेहद कम उम्र में ही बेहिसाब नाम, इज्जत, रुतबा और शोहरत मिल चुकी हैं। वहीं उन्होंने ये सब खुद के बल पर अचीव किया हैं।जैसा की सभी जानते हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर की वाइफ होने के साथ साथ आलिया भट्ट एक बेहद जिम्मेदार मदर भी हैं, और वो अपनी बेटी राहा के साथ ये मदरहुड काफी ज्यादा एंजॉय भी कर रही हैं।

अभी रिसेंटली(Alia Bhatt) ही आलिया अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) के साथ कैप्चर हुईं हैं। मुंबई सपनों के शहर में बेबी गर्ल राहा अपनी मम्मा के साथ घूमने निकली। जहां आलिया अपनी बेटी को गोद में लेकर कार में बैठती हुई दिखाई दे रही हैं। एक तरफ आलिया जहां सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई थीं, तो वहीं, राहा वाइट कलर की ड्रेस में स्पॉट की गई। उनकी क्यूट हेयरस्टाइल ने कई फैंस को अपना दीवाना बना दिया। बेटी राहा की दो पोनीटेल नॉट हुई थी। दोनों की साथ में आउटिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है हालांकि इसमें राहा का फेस पूरी तरह से नहीं दिख रहा है।

आलिया और रणबीर ने किया था आग्रह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आलिया रणबीर की बेटी राहा इस वर्ष नवंबर में एक वर्ष की हो जाएंगी। बीते वर्ष 7 नवंबर को जब बेटी राहा का जन्म हुआ था तो रणबीर और आलिया ने मीडिया रिपोर्टर से रिक्वेस्ट की थी कि वो राहा को कैमरे की निगाहों से मीलों दूर रखें और उनकी पिक्चर्स क्लिक न करें और न ही कोई वीडियो क्लिप बनाएं। यही कारण है कि राहा की अब तक कोई तस्वीर सामने नहीं आई है और न ही किसी वीडियो क्लिप में राहा का फेस फैंस को देखने को मिला है। दरअसल ये स्टार पैरेंट्स नहीं चाहते कि उनकी बेटी कि फोटो सोशल मीडिया पर फैलें।

पिछले साल की थी शादी

अभिनेता रणबीर और एक्ट्रेस आलिया की बात की जाए तो दोनों ने लास्ट ईयर अप्रैल में कुछ एक लोगो की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की थी। विवाह के 7 माह बाद एक्ट्रेस आलिया ने बेटी को जन्म दे दिया। कुछ वक्त के विराम के बाद आलिया फिल्मों में फिर लौट चुकी हैं। उनकी लेटेस्ट मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सक्सेसफुल रही। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी नेक्स्ट मूवी जिगरा की शूटिंग प्रारंभ कर दी है। इसे वो करण जौहर के साथ मिलकर खुद प्रोड्यूस कर रही हैं। आलिया अपना प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन भी चला रही हैं जिसके बैनर तले उन्होंने फिल्म डार्लिंग्स भी भी प्रोड्यूस की थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज भी हुई थी।